Posts

Showing posts from September, 2016

Coding Decoding for Banking SSC NTSE

Image
कूटभाषा परीक्षण या सांकेतिक भाषा परीक्षण कूटलेखन व कूटवाचन Coding-Decoding कूटलेखन ( Coding) : एक शब्द/वाक्य को किसी विशेष नियम के आधार पर अन्य रूप ( code) में लिखना कूटलेखन ( Coding) कहलाता है।  कूटलेखन आधारित प्रश्नों में सामान्यत: एक शब्द /वाक्य का विशेष नियम के आधार पर कोड दिया होता है तथा उसी नियम के आधार पर किसी अन्य शब्द/वाक्य का कोड बनाने के लिए दिया जाता है। परीक्षार्थी को यह नियम पहचानना होता है तथा पूछे गए शब्द/वाक्य का कोड ज्ञात करना होता है ।  उदाहरण: यदि किसी सांकेतिक भाषा में BUS को CVT लिखा जाता है तो CAR को उसी सांकेतिक भाषा में क्या लिखा जाएगा ? व्याख्या: B U S +1 ↓ +1 ↓ +1 ↓ C V T C A R +1 ↓ +1 ↓ +1 ↓ D B S यहाँ अँग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को एक स्थान आगे बढ़ा दिया गया है। इसलिए CAR का कोड DBS होगा।  कूटवाचन ( Decoding): कूटवाचन ( Decoding) कूटलेखन से उल्टी प्रक्रिया है। इसमें कोड को वापिस उसके शब्द/