Posts

Showing posts from March, 2017

Reasoning - Clocks

Image
घड़ियाँ  SSC, बैंकिंग आदि परीक्षाओं घड़ी पर आधारित प्रश्न आमतौर पर पूछे जाते हैं। घड़ी की सुइयों के बीच कोण, सुइयों की दिशा, दर्पण प्रतिबिंब, समय आदि के आधार पर अभ्यर्थियों का तर्कशक्ति परीक्षण किया जाता है। कुछ मुख्य प्रश्न शार्ट-कट सूत्र सहित नीचे दिये गए है।  प्रश्न 1. यदि किसी घड़ी में समय 5 बजकर 20 मिनट है, तो दर्पण में बन रहे घड़ी के प्रतिबिंब में क्या समय दिखाई देगा? 6 बजकर 40 मिनट  8 बजकर 30 मिनट 7 बजकर 40 मिनट उपर्युक्त में से कोई नहीं।  Ans. (1) 6 बजकर 40 मिनट Trick: दर्पण में बन रहे घड़ी के प्रतिबिंब में समय = 11:60 - 5:40 = 6 : 20  (दर्पण में समय देखने के लिए घड़ी के समय को 11:60 में से घटा देते हैं। 12 बजे को 0 मानना होगा)