Posts

Showing posts from May, 2020

Venn Diagram

Image
तार्किक वेन आरेख  जॉन वेन ( English Logician) वेन आरेख के प्रश्नों में समान गुण रखने वाली वस्तुओं तथा भिन्न गुण रखने वाली वस्तुओं को विशेष आरेखों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। 1 . निम्न में से कौन सा चित्र भारत , पंजाब , उदयपुर को प्रदर्शित करता है ? 2 . कौन सा चित्र चोर , अपराधी , न्यायधीश प्रदर्शित करता है ? 3 . कौन सा चित्र राजनीतिज्ञ , अधिकारी , ईमानदार को प्रदर्शित करता है ? 4 . निम्नलिखित चित्रों में कौन सा चित्र टेनिस प्रशंसकों , क्रिकेट खिलाड़ियों व विद्यार्थियों के वर्ग में सही संबंध प्रकट करता है ? निम्न आकृति में आयात , वर्ग , वृत व त्रिभुज क्रमश: कोयले , तांबे , टिन व एल्यूमिनियम क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। आकृति के आधार पर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए 5 . कौन से क्षेत्र में तांबा व टिन उत्पादित होता है ? ( A) 1  ( B) 2 (C) 3  (D) 4 6 . कौन से क्षेत्र में टिन व एल्यूमिनियम उत्पादित होता है ? ( A) 5  ( B) 6  (C) 7  (D) 8 7 . किस क्षेत्र में चारों खनिजों का उत्पादन होता है ?      ( A) 8  ( B) 9  

Class 9 Science Chapter 2 Notes in Hindi Medium pdf

अध्याय 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं (Is Matter Around Us Pure) शुद्ध पदार्थ : शुद्ध पदार्थ वह पदार्थ होता है जिसके सभी कणों की रासायनिक प्रकृति समान हो। शुद्ध पदार्थ एक ही प्रकार के कणों से मिलकर बना होता है। सभी तत्व (सोना , लोहा) तथा सभी यौगिक (मिथेन , चीनी) शुद्ध पदार्थ की श्रेणी में आते हैं। मिश्रण : मिश्रण एक पदार्थ है जो दो या अधिक तत्वों अथवा यौगिकों का , ( रासायनिक रूप से संयुक्त हुए बिना) बना होता है। उदाहरण- चीनी और पानी का घोल, वायु आदि 

प्रक्षेप्य गति (Projectile Motion) समतल में गति भाग -2

प्रक्षेप्य गति ( Projectile Motion) : यदि किसी वस्तु को ऊर्ध्वाधर दिशा से भिन्न किसी अन्य दिशा में फेंका जाये तो वह ऊर्ध्वाधरतल में एक वक्रपथ ( curved path) पर गति करती हुयी पृथ्वी पर किसी अन्य स्थान पर गिर जाती है। इस तरह जो वस्तु फेंकी जाती है उसे प्रक्षेप्य तथा उसकी गति को प्रक्षेप्य गति कहते हैं । प्रक्षेप्यपथ ( trajectory): प्रक्षेप्य जिस वक्र पथ पर चलती है उसे प्रक्षेप्यपथ ( trajectory) कहते हैं। प्रक्षेप्य पथ एक परवलय ( parabola) होता है।

9th Class Science Notes in Hindi Medium Chapter 1

Image
विज्ञान कक्षा - 9 अध्याय 1 हमारे आस-पास के पदार्थ ( Matter in Our Surroundings) पदार्थ हमारे आस पास की प्रत्येक वस्तु जो स्थान घेरती है और इसका द्रव्यमान होता है , पदार्थ कहलाती है। पदार्थ का भौतिक स्वरूप v पदार्थ कणों से मिलकर बना होता है। v पदार्थ के कण बहुत छोटे-छोटे होते हैं।

NTSE Quiz - गणित - दो चार वाले रैखिक समीकरण युग्म

Loading…