प्रक्षेप्य गति (Projectile Motion) समतल में गति भाग -2


प्रक्षेप्य गति (Projectile Motion):
यदि किसी वस्तु को ऊर्ध्वाधर दिशा से भिन्न किसी अन्य दिशा में फेंका जाये तो वह ऊर्ध्वाधरतल में एक वक्रपथ (curved path) पर गति करती हुयी पृथ्वी पर किसी अन्य स्थान पर गिर जाती है। इस तरह जो वस्तु फेंकी जाती है उसे प्रक्षेप्य तथा उसकी गति को प्रक्षेप्य गति कहते हैं ।

प्रक्षेप्यपथ (trajectory):
प्रक्षेप्य जिस वक्र पथ पर चलती है उसे प्रक्षेप्यपथ (trajectory) कहते हैं। प्रक्षेप्य पथ एक परवलय (parabola) होता है।


प्रक्षेप्य गति के उदाहरण हैं :
किसी लड़के द्वारा क्षैतिज दिशा से किसी कोण पर फेंकी गयी गेंद की गति, तोप से छोड़े गए गोले की गति, क्षैतिज तल में उड़ते हुए वायुयान से गिराए गए किसी बम की गति, आदि।
इन सभी उदाहरणों वस्तु द्वारा चली गयी दूरी कम होती है और वस्तु का वेग इतना अधिक होता है कि उस पर गुरूत्वीय बल के प्रभाव के अतिरिक्त वायु के घर्षण बल आदि को नगण्य माना जा सकता है और तभी इन आदर्श परिस्थितियों में प्रक्षेप्य पथ परवलय होता है।

प्रक्षेप्यों के प्रकार:
पहले हम दो प्रकार के प्रक्षेप्यों की गति का सरल वर्णन करेंगे :-
1.   किसी ऊंचाई से क्षैतिज दिशा में फेंके गए प्रक्षेप्य तथा
2.   पृथ्वी तल से क्षैतिज दिशा के साथ किसी कोण पर फेंके गए प्रक्षेप्य ।

Download full Chapter notes pdf

Comments

Popular posts from this blog

Physics 11th Class मात्रक और मापन (भाग 3)

11th class Physics Chapter 2 मात्रक और मापन (Part 1)

Classification - Reasoning for NTSE SSC Railway NMMS Exam