Posts

Showing posts from October, 2016

Analogy Test

Image
Analogy Test in Hindi सादृश्य या समानता परीक्षण  Analogy को हिन्दी भाषा में समरूपता, समानता या सादृश्य आदि नामों से जाना जाता है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, NTSE, Railway, Bank PO, Clerical  आदि  में लगभग समरूपता परीक्षण के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं।  समरूपता परीक्षण में एक अंकों या शब्दों का जोड़ा दिया होता है, परीक्षार्थी को जोड़े में दिए गए अंकों या शब्दों के बीच संबंध को पहचानना होता है तथा उसी संबंध की समानता के आधार पर एक दिए गए अंक/शब्द/चित्र के लिए दिए गए विकल्पों में से एक अंक/शब्द का चुनाव करना होता है या अन्य किसी रूप से पूछे  गए प्रश्नों का उत्तर देना होता है। उदाहरण के लिए : (1)  अध्यापक का संबंध जिस प्रकार विद्यार्थी से है उसी प्रकार दर्जी का संबंध निम्न में से किस से है? सुई  कपड़ा दुकान  मशीन  Ans. : 2 , व्याख्या - जिस प्रकार अध्यापक विद्यार्थी को शिक्षित करके उसे सभ्य नागरिक बनाता है (नया रूप देता है ) उसी प्रकार दर्जी सिलाई करके कपड़े को नया रूप देता है।  उदाहरण (2): अध्यापक का संबंध जिस प्रकार विद्यालय से है उसी प्रकार दर्जी का संबंध