Posts

Showing posts from December, 2016

Number System संख्या पद्धति

Image
Number System for SSC/ Bank PO/Clerical Exam प्राकृत संख्याएँ (Natural Numebrs): गिनती वाली संख्याएँ प्राकृत संख्याएँ कहलाती है। जैसे :N =  1,2,3,4,5,.......... पूर्ण संख्याएँ (Whole Numbers):  प्राकृत संख्याओं के समूह में यदि शून्य (0) और मिला दिया जाए तो हमे पूर्ण संख्याओं का समूह प्राप्त होता है। W = 0, 1,2,3,4,5,.......... पूर्णांक (Integers) : पूर्ण संख्याओं के समूह में यदि प्राकृत संख्याओं के  ऋणात्मक अंक और मिला दिये जाएँ तो हमें पूर्णांकों का समूह प्राप्त होता है।  Z=  ..... -4, -3, -2, -1, 0, 1, 2, 3, 4, ...... परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न : प्रथम 5 पूर्ण संख्याओं का योग क्या होगा ? Ans : 0+1+2+3+4 = 10 -4 से +4 तक के पूर्णांकों का गुणनफल क्या होगा? Ans: 0 परिमेय संख्याएँ (Rational Numbers) : जो संख्याएँ p/q के रूप रूप में लिखी जा सके, जहाँ q ≠ 0 परिमेय संख्याएँ कहलाती है। जैसे : 3/5 , ⅜, 22/7 आदि । अपरिमेय संख्याएँ (Irrational Numbers) : जो संख्याएँ p/q के रूप रूप में न लिखी जा सके, जहाँ q ≠ 0 अपरिमेय संख्याएँ कहलाती है। जैसे :  √2