Venn Diagram
तार्किक वेन आरेख
जॉन वेन (English Logician)
वेन आरेख के प्रश्नों
में समान गुण रखने वाली वस्तुओं तथा भिन्न गुण रखने वाली वस्तुओं को विशेष आरेखों
द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
1. निम्न में से कौन
सा चित्र भारत, पंजाब, उदयपुर को
प्रदर्शित करता है?
2. कौन सा चित्र चोर, अपराधी, न्यायधीश प्रदर्शित करता है?
3. कौन सा चित्र राजनीतिज्ञ, अधिकारी, ईमानदार को प्रदर्शित करता है?
4. निम्नलिखित चित्रों में कौन सा चित्र
टेनिस प्रशंसकों, क्रिकेट खिलाड़ियों व विद्यार्थियों के वर्ग
में सही संबंध प्रकट करता है?
निम्न आकृति में आयात,वर्ग, वृत व त्रिभुज क्रमश: कोयले, तांबे, टिन व एल्यूमिनियम क्षेत्रों का
प्रतिनिधित्व करते हैं। आकृति के आधार पर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए
5. कौन से क्षेत्र में तांबा व टिन उत्पादित होता है?
(A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
6. कौन से क्षेत्र में टिन व
एल्यूमिनियम उत्पादित होता है?
(A) 5 (B) 6 (C) 7 (D) 8
7. किस क्षेत्र में चारों खनिजों का
उत्पादन होता है?
(A) 8 (B) 9 (C) 10 (D) 11
8. कौन से क्षेत्र में कोयला, तांबा व टिन उत्पादित होता है किन्तु एल्युमीनियम नहीं?
(A) 9 (B) 10 (C) 11 (D) कोई नहीं।
9. कौन से क्षेत्र में कोयला, टिन व एल्यूमिनियम उत्पादित होता है किन्तु तांबा नहीं?
(A) 9 (B) 10 (C) 11 (D) कोई नहीं।
10. उस वेन आरेख को चुनो जो निम्न संबंध
को दर्शाता है – भाषा, जर्मन, फ्रेंच
Comments