संख्याओं के गुणों पर आधारित प्रश्न [MCQ Based on Properties of Numbers]

संवृत गुण, साहचर्य नियम, क्रम विनिमेय नियम , बंटन नियम

Closure Property Associative Law Commutative Law Distributive Law


Q 1. (905 $\times $ 7) $\times $ 13 = 905 $\times $ (7 $\times $ 13) गुणन किस नियम के आधार पर सत्य है?

Q 2. यदि a, b और c तीन पूर्णांक हैं, तो a$\ \times $ (b+c) =a$\ \times \ $b + a $\times $ c किस नियम के आधार पर सत्य है?

Q 3. यदि a और b दो पूर्णांक हैं, तो a+b = b + a किस नियम के आधार पर सत्य है?

Q 4. यदि a और b दो पूर्णांक हैं, तो a-b भी एक पूर्णांक होगा इसका अर्थ है की पूर्णांक घटा के अंतर्गत------------- है।

Q 5. पूर्णांक संवृत नहीं है --

Q 6. $\frac{7}{13}$ का योज्य प्रतिलोम होगा

Q 7. - 7 का गुणात्मक प्रतिलोम होगा

Q 8. - 7 का निरपेक्ष मान है

Q 9. संख्या $-\frac{2}{3}\ $ का गुणात्मक प्रतिलोम होगा

Q 10. यदि a और b कोई ऐसी दो वास्तविक संख्याएँ हैं कि ab = 0, तो

Q 11. यदि x + y = 11, then (-1)${}^{x}$ +(+1)${}^{y}$ के बराबर है। (जहाँ x और y पूर्ण संख्या हैं)

Q 12. यदि a* b = a${}^{2\ }$+ b${}^{2\ }$ हो तो -3 * 5 का मान क्या होगा?

Q 13. दो पूर्णांकों का योग सदैव होता है

Q 14. 0.25 का गुणात्मक प्रतिलोम होगा

Q 15. $8-\left|-8\right|\ $ का मान है

Download pdf Notes

Comments

Popular posts from this blog

Physics 11th Class मात्रक और मापन (भाग 3)

11th class Physics Chapter 2 मात्रक और मापन (Part 1)

Classification - Reasoning for NTSE SSC Railway NMMS Exam