Directions Test दिशा परीक्षण

Directions Online Test दिशा परीक्षण

NTSE NMMS SSC Reasoning Questions

इस टेस्ट में कुल 20 प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं, इन चार विकल्पों में से आपके अनुसार जो विकल्प सही है उसके सामने दिए गए रेडियो बटन को दबाएं । अपना कुल स्कोर (प्राप्त अंक ) जानने के लिए सबसे अंतिम प्रश्न के नीचे एक बटन दिया है , उसे दबाएं तथा अपना स्कोर चैक करें। कोई ऋणात्मक मार्किंग नहीं है।


Q 1. सोनू उत्तर दिशा में 15 मी. चला, फिर वह पश्चिम दिशा में मुड़ा तथा 10 मी. चला। फिर दक्षिण दिशा में मुड़ा तथा 5 मी. चला । इसके पश्चात् पूर्व दिशा में मुड़कर 10 मी. चला । वह अपने प्रारंभिक स्थल से किस दिशा में है ? [NMMS 2010]

निर्देश (प्र. 2 से 3) मैं अपने घर से 5 किमी० पूरब की ओर चलकर अपने बाए मुड़ गया और 3 किमी० चला। फिर अपने बाएं मुड़ गया और मुड़कर 3 किमी0 चला । अन्त में मैं बाएं मुड़कर 3 किमी0 चला। [NMMS 2015].

Q 2. मैं अपने घर से कितनी दूर हूँ?

Q 3. अब इस स्थान की मेरे घर से क्या दिशा है?

Q 4. अशोक उत्तर दिशा में 15 कि.मी. चलता है तथा बाए घूम कर 4 कि.मी. चलता है, वह दोबारा बांई ओर घूमता है तथा 12 कि.मी. चलता है वह अपने प्रारंभिक स्थान के कितनी दूर तथा किस दिशा में है ? [NTSE/NMMS 2011]

Q 5. 'A', 10 मीटर सामने की ओर तथा फिर 10 मीटर दाई ओर चलता है। उसके बाद प्रत्येक बार बाएं मुड़कर क्रमशः 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह शुरू के स्थान से कितनी दूरी पर है? [NMMS 2016]

निर्देश (प्र. 6 से 7) एक आदमी चलना आरम्भ करता है और वह उत्तर की ओर 3 किमी. जाता है फिर पश्चिम की ओर मुड़ता है और 2 किमी. जाता है। वह उत्तर की ओर मुड़ता है और 1 किमी. चलता है और फिर पूरब की ओर 5 किमी. चलता है। [NMMS 2018]

Q 6. आरम्भिक स्थान से वह कितनी दूर है?

Q 7. आरम्भिक स्थान से वह अब किस दिशा में हो सकता है?

Q 8. यदि उत्तर दिशा को उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम को पश्चिम, पश्चिम को दक्षिण-पश्चिम और इसी क्रम में सभी दिशाओं को नाम दिया जाए तो दक्षिण-पूर्व को क्या कहा जाएगा? [NMMS 2010]

Q 9. रामपुर, कसौली के पश्चिम में है। भरतपुर, रामपुर के पूर्व में है। लखनपुर, कसौली से पश्चिम में है। भरतपुर, चन्दरपुर के पूर्व में है। यदि लखनपुर, रामपुर के पश्चिम में हो, तो लखनपुर, भरतपुर के किस दिशा में है। [NTSE/NMMS 2011]

Q 10. B, A के दक्षिण-पश्चिम की ओर है। C,B के पूर्व तथा A के दक्षिण-पूर्व की ओर है। BA की रेखा में C के उत्तर की ओर D है । D,A से किस दिशा में है? [NMMS 2010]

निर्देश (प्र. 11 से 12) मैं एक पार्क के बीच में खड़ा हूँ। पूरब में मेरा मुंह है सुरेश का मुंह दक्षिण-पश्चिम में है जबकि मुकेश का मुंह उत्तर-पश्चिम में है और झरेन्दर का मुंह उत्तर - पूर्व में है। हम में से प्रत्येक घड़ी की सुई की दिशा में 90 घूम जाते है। [NMMS 2015].

Q 11. अब मेरा मुंह किस दिशा में है

Q 12. मुकेश का मुंह किस दिशा में हैं

Q 13. यदि दक्षिण-पूर्व को पूर्व कहा जाए, उत्तर-पश्चिम को पश्चिम कहा जाए, दक्षिण-पश्चिम को दक्षिण कहा जाए, इस प्रकार उत्तर को क्या कहा जायेगा? [NMMS 2016]

निर्देश (प्र. 14 से 17) नीचे दी गई भूल भुलैया का अध्ययन कीजिए और अनुगामी प्रश्नों के उत्तर दीजिए। [NMMS 2010]

भूल भुलैया

Q 14. भूल भुलैया से बाहर निकलने के लिए A को कितने घुमाव लेने होंगे?

Q 15. 'X' से मिलने के लिए ‘C' को कितनी बार दक्षिण की ओर जाना होगा?

Q 16. 'x' से मिलने के लिए 'B' को कितने घुमाव लेने पड़ेंगे?

Q 17. 'M' से मिलने के लिए 'A' को कितनी बार पूर्व की ओर जाना पड़ेगा?

Q 18. दोपहर 12:30 बजे एक घड़ी के घंटे की सुई की दिशा उत्तर की ओर तथा मिनट की सुई की दिशा दक्षिण की ओर है , दोपहर 2:45 बजे मिनट की सुई की दिशा होगी-

Q 19. दो व्यक्ति एक दूसरे से पीठ मिला कर बैठे हैं , यदि पहले व्यक्ति का मुह उत्तर दिशा की ओर है तो दूसरे व्यक्ति का दायाँ हाथ किस दिशा की ओर होगा?

Q 20. एक व्यक्ति का मुह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर है। वह 90o दक्षिणावृत दिशा में घूमता है और उसके बाद 135o वामावृत दिशा में घूमता है। अब उसका मुह किस दिशा में है?

Download pdf : Directions Test in Hindi

Comments

Popular posts from this blog

Physics 11th Class मात्रक और मापन (भाग 3)

11th class Physics Chapter 2 मात्रक और मापन (Part 1)

Classification - Reasoning for NTSE SSC Railway NMMS Exam