Posts

Showing posts from March, 2019

रासयानिक अभिक्रियाएँ तथा समीकरण | विज्ञान कक्षा -10 हिन्दी माध्यम

Image
रासायनिक अभिक्रियाएँ: रासायनिक अभिक्रियाएँ वे प्रक्रियाएँ हैं जिनमें नए गुणधर्मों के साथ नए पदार्थ बनते हैं। उदाहरण : 1.         दूध से दही बनाना। 2.         भोजन का पकना। 3.    मैग्निशियम रिबन को वायु में जलाने पर मैग्निशियम आक्साइड का निर्माण होना।  

11th class Physics Chapter 2 मात्रक और मापन (Part 1)

Image
2(a) भौतिक राशियाँ, मात्रक और मात्रक प्रणालियाँ  भौतिक राशियाँ ( Physical Quantities): वे राशियाँ जिन्हें मापा जा सके तथा जिनके संदर्भ में भौतिकी के नियमों को व्यक्त किया जा सके , भौतिक राशियाँ कहलाती है जैसे द्र्व्यमान , लंबाई , समय , ताप , वेग , त्वरण , बल आदि। भौतिक राशियों के प्रकार: भौतिक राशियाँ दो प्रकार की होती है-

Class 10 Science Chapter 13 Magnetic Effects of Electric Current

Image
विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव  विज्ञान कक्षा -10 विज्ञान   कक्षा -10 पाठ 13 : विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव : जब किसी चालक तार में से विद्युत धारा गुजारी जाती है तो यह तार एक चुंबक की भांति व्यवहार करती है , यह घटना विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहलाती है। चुम्बक  एक ऐसा पदार्थ जिसमें  लौह , निकल , कोबाल्ट आदि पदार्थों को अपनी ओर आकर्षित करने का गुण होता है , चुम्बक कहलाता है। एक छड़ चुम्बक को जब स्वतंत्र अवस्था में लटकाया जाता है तो यह हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में आकार ही ठहरता है ।

Class 11 Physics Video Lecture and Notes Chapter 1 in Hindi Medium

Image
भौतिक जगत  ( Physical World (   विज्ञान ( Science) : अँग्रेजी भाषा का शब्द साईंस ( Science)   लैटिन भाषा के शब्द सिंटिया ( scientia ) से बना है जिसका अर्थ है ‘ जानना ’ । हम विज्ञान को इस तरह परिभाषित कर सकते हैं – “हमारे चारों ओर के तथ्यों व घटनाओं का सुव्यवस्थित अध्ययन विज्ञान कहलाता है।”